Asia Cup 2022: इन 5 बल्लेबाजों पर रहेगी फैंस की नजर, टूर्नामेंट में जमकर बरसाएंगे रन

Updated : Aug 29, 2022 13:03
|
Anjani Thakur

27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है. इसके इतिहास में 2016 के बाद ये दूसरी बार है जब यह टूर्नामेंट T20 फ़ॉर्मेट में आयोजित कराया जा रहा है. सात बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया भी इस चुनौती के लिए तैयार है. भारत के पास मजबूत बैटिंग लाइनअप है तो वहीं दूसरे देश के बल्लेबाज भी कोई कम नहीं हैं. आज हम आपको उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिनपर इस टूर्नामेंट के दौरान नजर रहेगी.

विराट कोहली 

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप से वापसी करने वाले हैं. उनके लिए T20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में वापस लौटने का यह सुनहरा मौका है. विराट ने अब तक 99 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों में 3308 रन बनाए हैं और भारतीय क्रिकेट फैंस को उनसे इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

रोहित शर्मा 

एशिया कप में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी लेकिन उनके फैंस को उनसे अच्छी कप्तानी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी की भी उम्मीद होगी. टीम इंडिया ने पिछली बार रोहित शर्मा की अगुवाई में ही यह खिताब अपने नाम किया था. रोहित ने अब तक 132 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों में 31 की औसत से 3487 रन बनाए हैं.

बाबर आजम

वर्तमान में नंबर 1 पर काबिज आक्रामक बल्लेबाज बाबर आजम ने अपनी बदौलत पाकिस्तान को कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जिताए हैं. पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने वाले बाबर फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और प्रशंसकों को उम्मीद है कि वो एशिया कप में भी धमाल मचाएंगे. बाबर ने 74 T20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 2,686 रन बनाए हैं.

दिनेश चांदीमल

दिनेश चांदीमल श्रीलंकाई टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है जिस वजह से उनकी T20 टीम ने वापसी हुई है. श्रीलंका की बल्लेबाजी उनके ऊपर काफी हद तक निर्भर करेगी. दिनेश ने 68 T20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 1,062 रन बनाए हैं.

हजरतुल्लाह जजई 

ताबरतोड़ अफगानिस्तानी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जजई अगर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करें तो अफगानिस्तान की टीम बाकी देशों को कड़ी टक्कर दे सकती है. उन्होंने अब तक 28 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अफगानिस्तान के लिए 867 रन बनाए हैं.

और पढ़ें: Asia Cup 2022: Rohit Sharma के बड़े रिकॉर्ड को Babar Azam से खतरा, Virat Kohli भी छूट सकते हैं पीछे!

Babar AzamAsia Cup 2022Rohit SharmaDinesh Chandimaltop 5virat kholi

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video