विराट कोहली कड़ी मेहनत और क्रिकेट के प्रति उनके जूनून के लिए जाने जाते हैं. वो किसी भी क्रिकेट मैच से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहाते हैं. उनकी तैयारी ने अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर राशिद खान को भी उनका दीवाना बना दिया.
एशिया कप से पहले प्रसारकों से बात करते हुए, राशिद ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वह आईपीएल 2022 के दौरान कोहली की लगन और उनकी लगातार प्रैक्टिस देखकर हैरान रह गए थे.
अफगानी स्पिन जादूगर ने कोहली की प्रशंसा की और कहा कि जब विराट आईपीएल के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वह समय देख रहे थे और वह यह देखकर चकित रह गए कि कोहली ने ढाई घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की.
राशिद ने विराट के फॉर्म के बारे में भी बात की और कहा कि जब सीनियर भारतीय बल्लेबाज उनके खिलाफ बल्लेबाजी करता है तो ऐसा नहीं लगता कि वह आउट ऑफ फॉर्म है.
अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने कहा, "उनसे उम्मीदें बहुत अधिक हैं और लोग चाहते हैं कि वह हर दूसरे गेम में शतक बनाए."
बता दें कि एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान को श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है.