कुलदीप यादव के 4/43 के बदौलत श्रीलंका पर विजयी जीत के साथ, भारत ने 12 सितंबर को एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया.
भारत के पहले बल्लेबाजी करके बोर्ड पर 213 रन का मामूली स्कोर खड़ा करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की.
रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में कहा,'यह एक अच्छा खेल था. हमारे लिए भी दबाव में ऐसा खेल खेलना जरूरी है. हमारे खेल के कई पहलुओं को चुनौती दी.'
कुलदीप यादव की अगुवाई में भारत के बॉलिंग अटैक ने श्रीलंकाई बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने कुल 4 विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए.
शर्मा ने कहा कि 213 रन का लक्ष्य बचाव करना आसान नहीं था और अंत में पिच थोड़ी बेहतर हो गई इसलिए उन्हें धैर्य बनाए रखना होगा और लगातार गेंदबाजी करनी होगी.
मेन इन ब्लू ने श्रीलंका को 41.3 ओवर में 172 रन पर आउट कर सुपर 4 तालिका में 4 अंकों के साथ समापन किया.
Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया, कुलदीप यादव चमके