चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ भारत के दूसरे एशिया कप मुकाबले से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने कहा कि टीम को एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में सुधार करने की जरूरत है.
36 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारत अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहा है और कुछ खिलाड़ी महीनों तक बाहर रहने के बाद खेलने आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सुपर 4 स्टेज में आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं है.
Gautam Gambhir ने आपत्तिजनक रिएक्शन पर दी सफाई, बोला-'2-3 पाकिस्तानी लोगों की वजह से किया ऐसा'
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले पांच ओवरों में तीन आसान कैच छोड़े. इस पर रोहित ने स्वीकार किया कि बॉलिंग ठीक होने के बाद भी टीम की फील्डिंग खराब थी. बता दें कि इस मैच में भारत ने नेपाल को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 10 विकेट से हराकर एशिया कप टूर्नामेंट के सुपर चार में जगह बनाई.
नेपाल ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 48.2 ओवर में 230 रन बनाए. भारत में जब 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाए थे, तब बारिश के कारण लगभग दो घंटे तक खेल रुका रहा. इसके बाद भारत को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने 20.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 147 रन बनाकर जीत दर्ज की.