पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों को ही एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में चुना गया है. इन दोनों की वापसी के साथ बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने दोनों की फिटनेस पर अपडेट दी है.
श्रेयस और केएल राहुल दोनों अपनी फिटनेस साबित करने की दौड़ में थे और अगरकर ने मीडिया को बताया कि अय्यर ने नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में पूरी तरह से फिटनेस हासिल कर ली है.
उन्होंने बताया कि केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज को हाल ही में एक और नई चोट लग गई है, जिसका उनकी पिछली चोट से कोई लेना-देना नहीं है. बता दें कि टीम में संजू सैमसन को भी किसी चोट की स्थिति में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है.