पिछली बार की चैम्पियन श्रीलंका की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, जहां उनके तेज गेंदबाज दिलशान मदुशनाका सोमवार को टीम के चोटिल गेंदबाजों की लिस्ट में जुड़ गए. चोटिल खिलाड़ियों में लाहिरू कुमारा और वानिंदु हसरंगा का नाम भी शामिल है.
Asia Cup 2023: पहले दो मैचों से बाहर हुए KL Rahul, हेड कोच Rahul Dravid ने दिया अपडेट
श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि मदुशनाका शुक्रवार को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए और हो सकता है वह वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस हासिल नहीं कर पाएं. रिपोर्ट के अनुसार चामीरा भी चोटिल होने के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे और वर्ल्ड कप के शुरुआती हिस्से में भी उनका खेलना संदिग्ध लगता है.
लेग स्पिनर हसरंगा भी जांघ की चोट से उबर रहे हैं और इस खबर के अनुसार उनका भी एशिया कप के कुछ हिस्से में नहीं खेलने की संभावना है. इन खिलाड़ियों ने टीम की वर्ल्ड कप क्वालीफायर सफलता में अहम रोल निभाया था. इनकी अनुपस्थिति में श्रीलंका को कासुन रजीता, प्रमोद मदुशान और माथिशा पाथिराना पर निर्भर रहना पड़ सकता है, जबकि हसारंगा की जगह लेने के लिए उनके पास दुनिथ वेलालागे और दुशान हेमंता के विकल्प मौजूद हैं.
इसके अलावा टीम फिलहाल कोरोना वायरस से भी जूझ रही है, जहां उनके चार खिलाड़ियों के इससे संक्रमित होने की खबर है. टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा.
एशिया कप के लिए श्रीलंका टीम का स्कवॉड- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निशंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समाराविक्रमा, महेश दीक्षाना, डुनिथ वेललेज, मथीशा पथिराना, कसुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.
Where to watch Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. इसके अलावा आप एशिया कप के मैचों का लुफ्त डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बिल्कुल मुफ्त उठा सकते हैं.
Sri Lanka Group Stage Schedule: 31 अगस्त- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 5 सितम्बर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान.