Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लाटाइगर्स को 21 रनों से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे.
श्रीलंका के लिए समरविक्रमा ने 72 गेंदों पर 93 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने 3-3 विकेट झटके. 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48.1 ओवर में 236 रनों पर ऑलआउट हो गई.
India vs Pakistan: पाकिस्तान ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, फहीम अशरफ पर जताया भरोसा
बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदय ने सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली. वहीं श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने गेंद से छाप छोड़ते हुए 9 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. तीक्षणा और मथीश पथिराना ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किए.