भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज जूझते नजर आए. आलम यह था कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज मिलाकर भी 50 रन तक नहीं बना पाए.
Asia Cup 2023: ऐसे कैसे घर में जीतेंगे वर्ल्ड कप? पाक तेज गेंदबाजों ने खोली Team India की पोल
विराट-रोहित जहां तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का शिकार बने, वहीं गिल-अय्यर हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हुए. टीम के टॉप बल्लेबाजों के ऐसे प्रदर्शन से फैन्स काफी निराश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.