Asia Cup 2023 final: श्रीलंका को भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल से पहले तगड़ा झटका लग सकता है. श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा मांसपेशियों में खिंचाव के चलते भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला मिस कर सकते हैं. तीक्षणा की चोट कितनी गंभीर है इसका निर्धारण शुक्रवार को किया जाएगा.
गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान तीक्षणा के दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था. श्रीलंका क्रिकेट के द्वारा तीक्षणा की चोट पर अपडेट देते हुए पोस्ट किया गया, 'महीश के दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है. खिलाड़ी की स्थिति का पूरी तरह से आकलन करने के लिए कल उनका स्कैन किया जाएगा.'
IND vs BAN: वॉटर-बॉय बने विराट कोहली, मैदान में ड्रिंक्स लेकर दौड़ते हुए आए नजर
तीक्षणा की चोट ने श्रीलंका की चुनौतियों को बढ़ा दिया है क्योंकि वे पहले से ही वानिंदु हसरंगा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरू मदुशंका और लाहिरू कुमारा जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर एशिया कप में उतरे हैं. रविवार को भारत के खिलाफ श्रीलंका को फाइनल मैच खेलना है.