Afghanistan vs Sri Lanka: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को एशिया कप के 6वें मैच में 2 रनों से हराकर एशिया कप से बाहर कर दिया है. हालांकि, इस मैच को लेकर अब बवाल शुरू हो गया है. दरअसल, अफगान टीम का कहना है कि उन्हें सुपर-4 के क्वालिफिकेशन के समीकरण का ही पता नहीं था.
टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि मैच ऑफिशियल्स ने अफगानिस्तान टीम को सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने से जुड़े सारे समीकरण बताए ही नहीं थे. मैच के दौरान जब मुजीब उर रहमान आउट हुए थे तब राशिद खान दुखी होकर अपने घुटनों ये सोचकर बैठ गए कि उनकी टीम सुपर-4 की रेस से बाहर हो गई है.
हालांकि,वो तब सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने की रेस से बाहर नहीं थे. अफगानिस्तान की टीम नेट रन के मामले में आगे निकल सकती थी अगर वो 37.2 ओवर के बाद 293, 37.3 ओवर के बाद 294, 37.5 ओवर के बाद 295, 38 ओवर में 296 और 38.1 ओवर में 297 रन बना लेती.
ODI World Cup: वर्ल्ड कप के लिए South Africa का ऐलान, इन 15 प्लेयर्स को मिली जगह
ये समीकरण ना पता होने के चलते 11 नंबर के बल्लेबाज फजलहक फारूकी ने खुद बड़ा शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया और राशिद खान को स्ट्राइक देने के लिए 2 गेंद डॉट खेली और तीसरी गेंद पर आउट हो गए.