पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बुधवार को किरकिरी हुई जब एक फ्लडलाइट के खराब होने के कारण मेजबान टीम और बांग्लादेश के बीच एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर चार स्टेज का मैच लगभग 20 मिनट तक रुका रहा. बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई.
पाकिस्तान की मेहमाननवाजी से गदगद हुए Roger Binny और Rajeev Shukla, जमकर की तारीफ
इसके जवाब में जब पाकिस्तान ने पांच ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे, कि तभी गद्दाफी स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर की बत्ती गुल हो गई. बत्ती गुल होने के असल कारण का पता नहीं चल पाया लेकिन लगभग 20 मिनट तक फ्लाडलाइट बंद रही.
इस दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों इमाम उल हक और फखर जमां अंपायरों से बात करते दिखे. फ्लाडलाइट दोबारा जलने पर खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे और मुकाबले को आगे बढ़ाया. बता दें कि शुरुआती पांच ओवरों में बांग्लादेश के गेंदबाज अच्छी लय में दिखे.
इस दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. हालांकि बत्ती गुल होने से बांग्लादेश के गेंदबाजों की लय प्रभावित हुई. पीसीबी के किसी अधिकारी ने अब तक बत्ती गुल होने का कारण स्पष्ट नहीं किया है.