23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है और पहले दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति आ गई है. BCCI और PCB, BCCI सचिव जय शाह के एशिया कप के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार करने पर की गई टिप्पणी को लेकर आमने-सामने हैं. शाह, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि यह टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा.
इस पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा,'पहले मुझे ये बतायें, क्या आईसीसी मौजूद है? क्या वाकई में वो कोई निष्पक्ष अंपायर है? क्या भारत को फायदा नहीं मिलता क्योंकि वे ICC के लिए ज्यादा पैसे लेकर आते हैं? किसी और से ज्यादा?'
'BCCI इस पर नहीं ले सकता फैसला', अध्यक्ष Roger Binny ने ODI एशिया कप 2023 विवाद पर दी सफाई
वहीं पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम ने भी शाह के इस बयान पर आपत्ति जताई है. "भारत इस पर हुक्म नहीं चला सकता कि पाकिस्तान अपना क्रिकेट कैसे खेले. 10-15 साल तक पाकिस्तान में ज्यादा क्रिकेट नहीं हुआ और अब टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरू कर दिया है. मैं एक पूर्व क्रिकेटर और खिलाड़ी हूं, मुझे नहीं पता कि राजनीतिक मोर्चे पर क्या हो रहा है. लेकिन लोगों का लोगों से बात करना जरूरी है."
बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एशिया कप के लिए क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे का अंतिम फैसला गृह मंत्रालय करेगा.