आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया कभी भी स्क्वाड अनाउंस कर सकती है और वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज खिलाड़ियों के लिए चयनकर्ताओं के सामने खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है. खासकर श्रेयस अय्यर के हेल्थ पर सस्पेंस बने रहने की स्थिति में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन पर सबकी नजर है.
एक तरफ जहां सूर्यकुमार यादव ने तीसरे T20 मैच में 83 रनों का योगदान दिया तो वहीं संजू अब तक लंबी पारी खेलने में नाकाम दिखे हैं. उन्होंने खेले गए पिछले 4 मैचों में 9,51,12 और 7 रन बनाए हैं.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी विकेटकीपर बल्लेबाज को निशाने पर लिया है. दानिश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,'उनको काफी मौके मिल चुके. मैं उन लोगों में से था जो उनका समर्थन करते थे और चाहते थे कि उन्हें लगातार मौके मिलते रहें. हालांकि, उन्होंने इन मौकों का फायदा नहीं उठाया है.'
World cup 2023 में x-फैक्टर हो सकते हैं तिलक वर्मा, अश्विन और पूर्व चयनकर्ता ने बोली बड़ी बात