Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के दौरान कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को मैदान पर आपा खोते हुए देखा गया. गंभीर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो फैंस की बातों से इसहद तक आहत हो जाते हैं कि गुस्से में आकर वो भीड़ की मिडिल फिंगर दिखा देते हैं.
'ईशान की फॉर्म को देखो...', किशन को ओपनिंग कराने के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर
वीडियो में गौतम गंभीर को फोन पर बात करके पवेलियन की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. गंभीर को गुजरता देखकर कुछ फैंस कोहली-कोहली का नाम पुकारकर गंभीर को चिढ़ाने की कोशिश करते हैं. जिसपर गंभीर आपा खो बैठते हैं.