एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सबकुछ ठीक नहीं हो रहा है. जहां एक तरफ टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से बड़ी हार मिली, वहीं दूसरी ओर उसके दो प्रमुख गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल हो गए.
Asia Cup 2023: 'हम फैंसी शॉट्स नहीं खेलते', KL Rahul संग साझेदारी पर Virat Kohli ने दिया बयान
यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों की जगह शाहनवाज दहानी और जमान खान को बुलाया है. रऊफ को मांसपेशियों में खिंचाव आया, जिसकी वजह से वह रिजर्व डे के दिन मैच खेलने नहीं उतरे, वहीं नसीम को 49वें ओवर में कंधे में चोट लगी. यही वजह है कि वह अपना 10वां ओवर भी पूरा नहीं कर सके.
नसीम और रऊफ दोनों गेंदबाज बाद में पाकिस्तान की पारी के दौरान बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे, जिसकी वजह से टीम भारत के खिलाफ सिर्फ 128 रनों पर सिमट गई और यह मैच 228 रनों से हार गई. पीसीबी ने आगे बताया कि दोनों गेंदबाज मेडिकल पैनल की निगरानी में बने रहेंगे.