IND vs PAK: एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है. इस महामुकाबले से पहले बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. इस बीच पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने विराट कोहली पर अजीत अगरकर के दावे पर रिएक्शन दिया है.
दरअसल, जब भारत के एशिया कप टीम की घोषणा हुई थी तब चीफ सिलेक्टर अगरकर से पूछा गया था कि वो पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण का मुकाबला करने की योजना कैसे बनाएंगे. इसके जवाब में अगरकर ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि विराट कोहली उन्हें संभाल लेंगे.
शादाब खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अगरकर के इस दावे पर रिएक्शन देते हुए कहा, 'देखिये, ये एक दिन पर निर्भर करता है. मैं या कोई और, या उनकी तरफ से कोई ऐसा बोल दे, तो बोलने से कुछ नहीं होता, कुछ बदलाव नहीं होता. जब मैच होगा, मैच में जो चीज़ नज़र आएगी, असल चीज़ वही होती है.'
ODI क्रिकेट की नंबर 1 टीम बनी पाकिस्तान, 3-0 से किया अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ
बता दें कि आखिरी बार टी20 वर्ल्डकप 2022 में जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई थीं तब विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.