IND vs PAK: टीम इंडिया के युवा उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जा रहा है जो विराट कोहली की विरासत को आगे लेकर जा सकते हैं. लेकिन, पिछले कुछ महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में गिल अपनी प्रतिभा के साथ इंसाफ नहीं कर पा रहे हैं.
एशिया कप 2023 के ओपनर गेम में पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने एकबार फिर निराश किया और 32 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. गौर करने वाली बात ये है कि उनके खराब स्कोर का सिलसिला अब लंबा होता जा रहा है जिससे टीम इंडिया को नुकसान पहुंच रहा है.
IND vs PAK: शाहीन अफरीदी ने किया अनोखा कारनामा, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पिछली 18 पारियों में सिर्फ 371 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत महज 21.8 का रहा है और उन्होंने इस दौरान एक भी शतक नहीं जड़ा है. इसके पहले गिल ने आईपीएल 2023 से पहले 18 इंटरनेशनल पारियों में 61 से अधिक की औसत से रन बनाए थे. लेकिन उसके बाद ये स्पष्ट रूप से एक विपरीत कहानी रही है.