Asia Cup 2023: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी Ravindra Jadeja ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 के मुकाबले में एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है. शमीम हुसैन को महज 1 रन पर आउट कर जड़ेजा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.
ऐसा करते ही जडेजा ऑलराउंडर कपिल देव के बाद वनडे में 2000 से अधिक रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि एशिया कप के इतिहास में वनडे फॉर्मेट में जडेजा भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
IND vs BAN: वॉटर-बॉय बने विराट कोहली, मैदान में ड्रिंक्स लेकर दौड़ते हुए आए नजर
जडेजा ने एशिया कप की 19 पारियों में 25 विकेट लिए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जडेजा ने एक विकेट प्राप्त किया इसी के साथ इस साल के संस्करण में जडेजा ने 5 पारियों में 5 विकेट लिए हैं.