India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब नेपाल के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप मैच पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं. मौसम विभाग ने 4 सितंबर को भारत बनाम नेपाल मैच के आयोजन स्थल पल्लेकेले में और भी अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है.
फिलहाल पल्लेकेले में बारिश हो रही है और AccuWeather के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे तक बारिश जारी रहेगी. मैच दोपहर 3 बजे शुरू होने वाला है. उसके बाद बारिश रुकने की संभावना है. हालांकि, 11 बजे फिर से बारिश की संभावना है.
ACC ले सकता है बड़ा फैसला, बारिश के चलते Asia Cup के मैच हो सकते हैं स्थानांतरित
ऐसे में अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत और नेपाल दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. इसका मतलब है कि भारत 2 अंकों के साथ सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लेगा वहीं नेपाल की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.