भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का एक और मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. हालांकि अच्छी बात यह है कि इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यह मैच सोमवार को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे वहीं से शुरू होगा, जहां रविवार को बारिश की वजह से रुका था.
'नए शहजादे के लिए ये छोटा सा तोहफा है', Shaheen Afridi ने दी Jasprit Bumrah को बधाई
मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीलंका की राजधानी में शाम 4 बजे से बारिश की भविष्यवाणी की गई है. AccuWeather के अनुसार, मैच शुरू होने के ठीक एक घंटे बाद बारिश की 73% संभावना है.
साथ ही शाम 6 बजे एक घंटे की राहत के साथ शाम 7 बजे गरज के साथ बारिश की 63% संभावना जताई गई है. शाम के बाकी समय बादल छाए रहने का अनुमान है और रात 10 बजे बारिश होने की केवल 51% संभावना है.