Asia Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 ग्रुप ए का मैच शनिवार को बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके बाद एशियाई क्रिकेट परिषद अपकमिंग मैचों को स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चूंकि कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, इसलिए ACC सुपर 4 चरणों के आयोजन स्थल में बदलाव पर विचार-विमर्श कर रही है.
टीमों को इस स्थिति से अवगत करा दिया गया है और समझा जा रहा है कि पल्लेकेले और दांबुला वैकल्पिक विकल्प हो सकते हैं. पाकिस्तान एशिया कप 2023 का आधिकारिक मेजबान है, लेकिन भारत के पड़ोसी देश की यात्रा करने से इनकार करने के परिणामस्वरूप टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है.
Asia Cup 2023: ऐसे कैसे घर में जीतेंगे वर्ल्ड कप? पाक तेज गेंदबाजों ने खोली Team India की पोल
बता दें कि पल्लेकेले और कोलंबो में मानसून का मौसम है और श्रीलंका आमतौर पर साल के इस समय क्रिकेट मैचों की मेजबानी नहीं करता है. कोलंबो में पहला गेम 9 सितंबर को ही है लेकिन मौसम का पूर्वानुमान काफी खराब लग रहा है. ACC अगले 24-48 घंटों में आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला ले सकता है.