आपने खिलाड़ियों को खुद को बेहतर बनाने के लिए तमाम तरह की एक्सरसाइज से लेकर जमकर पसीना बहाते हुए देखा होगा. लेकिन, क्या आपने कभी किसी खिलाड़ी को अपने दिमाग को प्रशिक्षित करने के लिए आग पर चलते हुए देखा है?
हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के क्रिकेटर मोहम्मद नईम शेख की जिन्हें एक माइंड ट्रेनर के साथ काम करते हुए देखा गया. एशिया कप 2023 से पहले अपने दिमाग को प्रशिक्षित करने के लिए नईम शेख आग पर चलते हुए नजर आए.
'जब आप कप्तानी कर रहे होते हैं...', टीम इंडिया को मिली जीत के बाद बोले जसप्रीत बुमराह
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में, नईम को आग पर चलते हुए देखा जा सकता है, इस दौरान गौर करने वाली बात ये थी कि उनके चेहरे पर दर्द का कोई भी भाव नहीं था. बता दें कि बांग्लादेश अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत 31 अगस्त को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ करेगी.