ASIA CUP 2023 : नजम सेठी का ‘हाइब्रिड मॉडल’ हुआ खारिज, PCB ने ACC से बाहर निकल जाने की दी धमकी

Updated : May 12, 2023 11:25
|
PTI

पाकिस्तान में एशिया कप के कुछ मैचों की मेजबानी करने को व्याकुल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को उसे पहले दौर के चार मैचों की मेजबानी करने देने की मांग कर रहा है वरना वह एसीसी से बाहर निकल जायेगा.

पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी का ‘हाइब्रिड मॉडल’ अन्य सदस्य देशों ने खारिज कर दिया जिसके तहत पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैचों के अलावा अपने घरेलू मैच अपने देश में ही खेलता.

पीसीबी ने एशिया कप श्रीलंका में कराने का प्रस्ताव खारिज कर दिया.

एक विश्वस्त सूत्र ने बताया,‘‘नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल के प्लान बी के तहत दुबई में इस सप्ताह एसीसी के सामने प्रस्ताव रखा है कि उसे चार मैचों की मेजबानी दे दी जाये.’’

उन्होंने कहा कि एसीसी को सेठी ने यह भी बताया है कि प्लान बी खारिज होने पर पाकिस्तान एशिया कप में नहीं खेलेगा और एशियाई क्रिकेट परिषद से भी बाहर हो जायेगा.

सूत्र के मुताबिक, सेठी ने पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच और अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच पाकिस्तान में प्रस्तावित किया है.

सूत्र ने यह भी कहा कि सेठी ने एसीसी अधिकारियों से कहा था कि पीसीबी दुबई में अपने अधिकांश शेष मैच खेलकर खुश होगी और टूर्नामेंट के अधिकांश मैच फाइनल सहित दुबई में आयोजित किए जा सकते हैं.

सूत्र ने कहा, "एसीसी और हमारे मेजबान के रूप में अब एक चुनौती यह है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सितंबर में यूएई में इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि मौसम बहुत गर्म है."

पीसीबी सूत्र ने याद दिलाया,"हाल के दिनों में, बीसीसीआई ने आईपीएल का पूरा (आधा) सितंबर और नवंबर (2021 में) के बीच यूएई में आयोजित किया है, जबकि पिछले दो एशिया कप भी इसी अवधि के दौरान यूएई में आयोजित किए गए हैं."

मुसीबत में फंसे थे राहुल शर्मा, देवदूत बनकर पहुंचे गौतम गंभीर

Asian Cricket Council

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video