पहली बार एशिया कप खेल रही नेपाल सोमवार को अपने आखिरी ग्रुप ए मैच में भारत जैसी मजबूत टीम से भिड़ेगी. इस मैच से पहले नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने रविवार को कहा कि भारत जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ खेलने से उन्हें अपनी क्रिकेट यात्रा में काफी मदद मिलेगी.
Asia Cup 2023: Nepal के खिलाफ मैच में भी बारिश बन सकती है विलेन, जानें क्या है अपडेट
उन्होंने यहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों की भी बात की. उन्होंने कहा, 'हम रोहित शर्मा और विराट कोहली को बीते 10 सालों से देख रहे हैं. इसलिए हमारे पास दोनों के लिए प्लान तैयार है. बस वो प्लान काम करना चाहिए.'
उनके मुताबिक, मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जीत के लिए सोचेंगे, लेकिन उम्मीद है कि हम उन्हें ऐसा करने से रोक सकेंगे.
पौडेल ने आगे कहा, 'हम सभी बहुत उत्साहित हैं, खासकर भारत के खिलाफ खेलने को लेकर. हमें ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते. इसलिए यह हम सभी के लिए सबसे बड़े मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का एक बड़ा मौका है.'
पौडेल ने उम्मीद जताई कि सोमवार को बारिश नहीं होगी. हालांकि सोमवार को 70 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. पौडेल ने कहा, 'मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं है. लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमें बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे मौके के अलावा हमें केवल छोटी टीमों के साथ खेलने का मौका मिलता है.'