Asia Cup 2023: पहली बार खेल रही Nepal को हल्के में लेना होगा भूल, दे सकती है बड़ी टीमों को टक्कर

Updated : Aug 30, 2023 13:50
|
Editorji News Desk

Nepal Team Preview: एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच से होगा, जो इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलेगी. इससे पता चलता है कि टीम ने क्रिकेट के क्षेत्र में कितनी प्रोग्रेस हासिल की है. नेपाल को ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के साथ रखा गया है. नेपाल अगर ग्रुप स्टेज को पार करने में सफल रहा, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.

ऐसा इसलिए है क्योंकि इंडिया-पाकिस्तान दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं. नेपाल ने मई में एसीसी मेंस प्रीमियर कप जीतने के बाद एशिया कप में जगह बनाई. हालांकि जून-जुलाई में हुए वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में नेपाल का प्रदर्शन खराब रहा, जहां वे 8वें स्थान पर रहे थे.

Asia Cup 2023 से पहले Virat Kohli ने पास किया यो-यो टेस्ट, जानें कितना किया स्कोर

इसके बाद टीम ने रोहित पौडेल की अगुवाई में वापसी की और वनडे फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया. वनडे में नेपाल की तरफ से कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 52 मैचों में 31.93 के एवरेज से 1469 रन दर्ज हैं.

उनके बाद आसिफ शेख और कुशल भुरतेल है, जिन्होंने अब तक 41 और 44 मैचों में क्रमश: 1187 एवं 986 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजों की बात की जाए तो स्पिनर संदीप लामिछाने ने 49 मैचों में 17.25 के एवरेज से 111 विकेट लिए हैं. वह वनडे में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. इसके अलावा मौसम ढकाल को शामिल करने से टीम में संरचना में नया आयाम जुड़ गया है.

एशिया कप के लिए नेपाल की टीम- रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुरतेल, ललित राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, आरिफ शेख, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद, मौसम ढकाल.

Where to watch Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. इसके अलावा आप एशिया कप के मैचों का लुफ्त डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बिल्कुल मुफ्त उठा सकते हैं.

Nepal Group Stage Schedule: अगस्त 30- नेपाल vs बांग्लादेश, सितम्बर 4: नेपाल vs भारत.

  

Asia Cup

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video