रविवार को एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत की भिड़ंत श्रीलंका से होनी है. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों प्लेयर्स एक लिफ्ट के पास खड़े हैं.
Asia Cup Final: क्या होगा अगर बारिश के कारण रद्द हुआ IND VS SL फाइनल?
यहां कुछ फैंस भी मौजूद हैं, जिसमें दोनों आपस में बात कर रहे होते हैं. थोड़ी देर की चर्चा के बाद रोहित गिल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'नहीं, ऐसा नहीं होगा, पागल है क्या.' इस वीडियो के बाद फैन्स यह अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर दोनों खिलाड़ी किस मुद्दे पर बात कर रहे हैं.
बता दें कि रोहित और शुभमन पर एशिया कप 2023 के फाइनल में बड़ी जिम्मेदारी होगी. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मैच में शतक लगाया था. तो वहीं, दूसरे तरफ रोहित के बल्ले से लगातार तीन मैच में तीन फिफ्टी निकली हैं. हालांकि वह बांग्लादेश के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे. ऐसे में भारतीय कप्तान फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर टीम को खिताब जिताना चाहेंगे.