एशियाई क्रिकेट परिषद की औपचारिक बैठक के बाद भी आगामी एशिया कप के आयोजन स्थल के बारे में कोई फैसला नहीं लिया जा सका.
एसीसी ने शनिवार को बहरीन में अपनी बैठक के बाद जारी अपने बयान में कहा कि मार्च 2023 में एसीसी कार्यकारी बोर्ड की अगली बैठक में इस मामले पर ठोस निर्णय लिया जाएगा. यूएई इस टूर्नामेंट के लिए संभावित वेन्यू हो सकता है.
हालांकि इस पर फैसला अगले महीने आएगा लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि यह संभावना है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा.
पीसीबी प्रमुख नजम सेठी के कहने पर एसीसी सदस्य राष्ट्रों के सभी प्रमुखों की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि जहां पाकिस्तान के पास मेजबानी के अधिकार बने रहेंगे, वहीं बीसीसीआई ने कहा कि उनकी टीम अगले सीजन के लिए पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करेगी.
क्यों अगला टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बताया कारण