India vs Pakistan: बारिश के चलते भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर फोर मैच को रिजर्व डे के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. खेल वहीं से शुरू होगा जहां रविवार को छोड़ा गया है. भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन है.
खेल अपने नियमित समय दोपहर 3 बजे फिर से शुरू होगा. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो अंपायर प्रति पक्ष 20-20 ओवर का मुकाबला कराकर परिणाम निकालने की कोशिश करेंगे. रविवार की तरह, बारिश होने की स्थिति में खेल शुरू होने को रात 12 बजे तक बढ़ाया जा सकता है.
IND vs PAK: फखर जमान ने खींचा कवर, मूसलाधार बारिश में की ग्राउंड स्टाफ की मदद
इस बात की उम्मीद है कि कल के दिन खेल पूरा हो सके. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार कल भी बारिश की पूरी संभावना है. बता दें कि इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला 12 सितंबर को श्रीलंका से होगा.