एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को कैंडी में होना है. हालांकि इस मैच का इंतजार कर रहे फैन्स को निराशा हाथ लग सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उस दिन कैंडी में मौसम का मिजाज ठीक नहीं होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, पल्लेकेले स्टेडियम में होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, मैच वाले दिन 98% बादल छाए रहने की उम्मीद है और बारिश की 75% संभावना है.
Asia Cup 2023: नेपाल से जीतकर भारत के खिलाफ मैच को लेकर Babar Azam ने दिया बयान, जानें क्या कुछ कहा
मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा और मौसम पोर्टल पर विश्लेषण से पता चलता है कि शाम 6 बजे के बाद बारिश की 64% संभावना है.
बता दें कि बाबर आजम की टीम ने नेपाल के खिलाफ 238 के विशाल अंतर से अपना पहला मैच जीता है. टीम का सामना अब दो सितंबर को भारतीय टीम से होगा. इस मैच के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करेगा.