पाकिस्तान की मेहमाननवाजी से गदगद हुए Roger Binny और Rajeev Shukla, जमकर की तारीफ

Updated : Sep 06, 2023 19:37
|
PTI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी पाकिस्तान के अपने दौरे के दौरान उनकी मेहमान नवाजी से गदगद हैं जबकि बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का मानना है कि क्रिकेट दोनों देशों के संबंधों को सुधारने में सेतु का काम कर सकता है.

बिन्नी और शुक्ला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निमंत्रण पर वहां एशिया कप के मैच देखने के लिए गए थे. बीसीसीआई के दोनों पदाधिकारी बुधवार को अटारी वाघा बॉर्डर से स्वदेश लौटे. यह पिछले 17 सालों में पहला मौका था जबकि बीसीसीआई के अधिकारियों ने पाकिस्तान का दौरा किया. वे सोमवार को पाकिस्तान पहुंचे थे.

क्या राजनीति जॉइन करेंगे Virender Sehwag? वीरू ने दिया साफ जवाब

बिन्नी ने स्वदेश लौटने पर पीटीआई से कहा, 'पाकिस्तान में वहां के पदाधिकारियों के साथ हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही. हमारी वहां अच्छी तरह से खातिरदारी की गई. उन्होंने हमारा अच्छी तरह से ध्यान रखा. हमारा मुख्य एजेंडा क्रिकेट मैच देखना और उनके साथ बातचीत करना था. कुल मिलाकर यह दौरा शानदार रहा.'

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण बाइलेटरल सीरीज नहीं होती हैं और दोनों देश आईसीसी या फिर एशियाई क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं में ही एक दूसरे का सामना करते हैं. 

भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज शुरू होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बिन्नी ने कहा कि वे इस पर फैसला नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई इस पर फैसला नहीं कर सकता. यह सरकार से जुड़ा मसला है और उन्हें इस पर फैसला करना होगा. उम्मीद है ऐसा होगा क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है और पाकिस्तान की टीम भारत में मैच खेलेगी.'

शुक्ला ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेहमान नवाजी की तारीफ की और कहा कि क्रिकेट दोनों देश के संबंधों को सुधारने में अहम भूमिका निभा सकता है.

Roger Binny

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video