भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को एशिया कप 2023 में पाक गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए फिफ्टी जड़ दी. उन्होंने खास तौर से लेग स्पिनर शादाब खान को निशाना बनाया और चौके-छक्कों की बारिश कर दी.
BCCI को लेकर दी गई टिप्पणी पर Venkatesh Prasad ने दी सफाई, कहा- उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया
शाहीन अफरीदी के खिलाफ सिक्स जड़कर खाता खोलने वाले रोहित ने शादाब की पांच गेंदों पर 26 रन बटोरे. उन्होंने पहले 13वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया.
रोहित यहीं नहीं रुकने वाले थे. उन्होंने शादाब के दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाया. इस तरह से रोहित ने शादाब की पांच गेंदों पर 26 रन बटोरकर उनकी जमकर कुटाई की.