एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के खिलाफ हुए मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने जमकर जलवा बिखेरा. यहां पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया.
वनडे वर्ल्ड कप के बाद Rahul Dravid ले सकते हैं बड़ा फैसला, जानें किस प्लान पर विचार कर रहे हेड कोच
शाहीन के रोहित को आउट करने पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के बीच अगले मैच से पहले रोहित के मन में शाहीन बैठ गए हैं.
उन्होंने कहा, 'ये रोहित शर्मा वो रोहित शर्मा नहीं है. ये उसका स्टंट डबल है. रोहित शाहीन को पढ़ने में असमर्थ हैं और उन्हें समझ नहीं पा रहे हैं. रोहित का इस तरह से पिटने का दृश्य अच्छा नहीं था, क्योंकि वह कहीं अच्छे खिलाड़ी हैं. रोहित इससे कहीं अच्छी बैटिंग कर सकते हैं. मुझे लगता है कि वह बहुत ज्यादा चिंता कर रहे हैं. मैंने उन्हें कभी अपना स्टांस बदलते नहीं देखा है.'