एशिया कप 2023 में शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर खबर ली, जहां विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा बुरी तरह फेल रहे.
IND vs PAK: इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल की चमक हुई फीकी, पिछली 18 पारियों में रहे फ्लॉप
टीम के लिए चिंता वाली बात यह है कि उसे एशिया कप के बाद ही घर में ही वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में टीम के प्रमुख बल्लेबाजों का ऐसा प्रदर्शन कई सवाल खड़े करता है. पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में रोहित-विराट जैसे सीनियर बल्लेबाज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का फिर से तोड़ नहीं निकाल सके और बोल्ड हो गए.
हालांकि टीम के लिए अच्छी बात ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी रही, जिन्होंने मुश्किल वक्त में अच्छा खेल दिखाया. दोनों ने टीम को उस समय संभाला, जब टीम 66 रनों पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 138 रनों की पार्टनरशिप की.