भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर फोर स्टेज में जोरदार शुरुआत की और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रनों से धूल चटा दी. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 122 रनों की जोरदार पारी खेली. उनकी इस खास पारी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
IND vs PAK: कुलदीप के जाल में फंसे पाकिस्तानी बल्लेबाज, 228 रनों से जीता भारत
अपनी इस पारी पर विराट ने कहा, 'आज अच्छी शुरुआत नहीं होने का एक बेहतरीन उदाहरण था. केएल ने अच्छा स्टार्ट किया. मैं उन्हें स्ट्राइक पर लाने की कोशिश कर रहा था.' इस मैच में दोनों की 233 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी एशिया कप के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई.
कोहली ने आगे कहा, 'केएल और मैं दोनों पारंपरिक खिलाड़ी हैं. और जब आप हम दोनों को वैसे ही बैटिंग करने देखते हैं, जैसे हम खेल रहे हैं तो फिर इस साझेदारी को तोड़ना मुश्किल होता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हम फैंसी शॉट्स नहीं खेलते हैं. हमने साझेदारी के बारे में नहीं सोचा था. हमारा विचार था कि पार्टनरशिप जारी रहे. यह हमारी और भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार साझेदारियों में से एक है.'