कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आश्वस्त महसूस कर रहे हैं और उनका यह भी विचार है कि उनकी टीम का भारत पर पलड़ा भारी है.
खेल से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए आजम ने कहा,'एक तरह से आप कह सकते हैं कि हमें (भारत पर) बढ़त हासिल है क्योंकि हमने यहां और पाकिस्तान में लगातार क्रिकेट खेला है. यह लगभग हो चुका है. हमारे लिए यहां श्रीलंका में ढाई महीने हैं. हमने टेस्ट मैच खेले हैं, फिर अफगानिस्तान श्रृंखला, एलपीएल (लंका प्रीमियर लीग) और अब एशिया कप...तो आप कह सकते हैं कि शायद हमें फायदा है.'
हालांकि पाकिस्तान ने हाल ही में अधिक खेल खेले हैं, टीम इंडिया का कोलंबो में अच्छा रिकॉर्ड है और उसने प्रेमदासा स्टेडियम में अपने पिछले 8 मैचों में से 7 जीते हैं.
Asia Cup 2023: IND vs PAK मुकाबले पर मंडरा रहा है बारिश का साया, जानें रिजर्व डे का Weather Forecast