भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के एशिया कप 2023 स्क्वाड में शामिल होने पर फिलहाल सवाल खड़ा हुआ है. क्रिकबज ने बीसीसीआई के सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि दोनों बल्लेबाज आगामी इवेंट के लिए उपलब्ध होने के मद्देनजर पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं.
हालांकि यह जोड़ी इस साल के अंत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए दावेदार बनी हुई है. ऐसे में वो सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के जरिए वापसी कर सकते हैं.
लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा के नाम पर भी विचार किया जा रहा है. लेकिन उन्हें 15 सदस्यीय टीम में फिट करना मुश्किल हो सकता है
क्योंकि इस स्क्वाड में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जाना तय है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इशान किशन न सिर्फ एशिया कप बल्कि वर्ल्ड कप में भी विकेटकीपर के लिए चुने जा सकते हैं, हालांकि केएल राहुल फिलहाल इसके सबसे मजबूत दावेदार बने हुए हैं.
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के बचाव में उतरे अश्विन, बताया क्यों टीम ने दिया नए खिलाड़ियों को मौका