एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नसीम की जांच कर रहा है, साथ ही एक महीने से भी कम समय में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सावधानी बरत रहा है.
Asia Cup 2023: पाकिस्तान-श्रीलंका मैच पर भी पड़ सकता है बारिश का असर, जानें किस टीम को होगा फायदा
पीसीबी ने उनके सब्सिट्यूट के तौर पर जमान खान को टीम में शामिल किया है, जिन्होंने पाकिस्तान टीम के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. पीसीबी ने बताया कि हारिस रऊफ की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, जिन्होंने चोट लगने की वजह से रिजर्व डे के दिन भारत के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की थी.
उनकी चोट पर पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चोटिल नसीम शाह की कमी उनके लिए बड़ा झटका होगी, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के 'करो या मरो' के सुपर फोर मुकाबले में कोई और गेंदबाज उनकी भूमिका अच्छी तरह निभाएगा.
पाकिस्तान और श्रीलंका के दो-दो प्वॉइंट्स हैं जिससे दोनों के बीच गुरुवार का मैच 'वर्चुअल नॉकआउट' मैच बन गया है. जिसकी विजेता टीम 17 सितंबर को फाइनल में भारत के सामने होगी.