रविवार को जब टीम इंडिया आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के फाइनल में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी, तो फैन्स की नजरें कोलंबो के मौसम पर होंगी, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान बारिश लगातार एक समस्या बनकर उभरी है.
Asia Cup 2023: 'ऐसा नहीं होगा, पागल है क्या', Rohit Sharma ने सरेआम लगा दी Shubman Gill को डांट!
Accuweather के मुताबिक, मैच की शुरुआत तक तो बारिश के कोई संकेत नहीं हैं. हालांकि, शाम 6 बजे के आसपास तूफान की भविष्यवाणी की गई है, जिसकी वजह से फाइनल का मजा किरकिरा हो सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि रात 8-10 बजे के आसपास भी कुछ बारिश होने की उम्मीद है.
सोमवार को रिजर्व डे होने के चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हमें आज ही विजेता मिल पाएगा कि नहीं. मौसम विभाग के मुताबिक, रिजर्व डे पर भी बारिश होने की पूरी संभावना है. Accuweather के मुताबिक, इस दिन मौसम का पूर्वानुमान बिल्कुल पिछले दिन जैसा ही लग रहा है. यहां शाम 6 बजे तूफान की भविष्यवाणी की गई है और रात 10 बजे तक इसके रहने की उम्मीद है.