एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जो भी जीतेगा, वह ट्रॉफी के साथ मोटी पुरस्कार राशि भी अपने घर ले जाएगा. खिताब अपने नाम करने वाली टीम को 2 लाख US डॉलर यानी भारतीय रुपए में 1 करोड़ 25 लाख की राशि मिलेगी.
Asia Cup 2023: भारत-श्रीलंका के बीच फाइनल में बारिश की कितनी संभावना? कैसा है मौसम का हाल
इसके अलावा हारने वाली टीम को 82 लाख रुपए मिलेंगे, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरस्कार राशि केवल फाइनलिस्ट तक ही सीमित नहीं होगी, बल्कि भाग लेने वाली सभी टीमों में बांटी जाएगी.
बता दें कि भारतीय टीम के नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. भारतीय टीम 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है जबकि श्रीलंका ने 6 बार यह खिताब अपने नाम किया है.
इसके बाद पाकिस्तान का नंबर आता है, जिसने दो बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है. भारत-श्रीलंका के बीच सुपर फोर का मुकाबला खेला गया था, जहां टीम इंडिया 41 रनों से मैच जीतने में सफल रही थी.