Asian Champions Trophy Final: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में मलेशिया को 4-3 से शिकस्त दी है. दूसरे क्वाटर में 3-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम ने तीसरे क्वाटर के अंत में शानदार वापसी करते हुए बैक टू बैक दो गोल दागकर मैच में बराबरी कर ली थी.
IND vs PAK: 'हमें एक-दूसरे के खिलाफ और अधिक खेलना चाहिए', अहम मुकाबले से पहले बोले हरमनप्रीत सिंह
इसके बाद आकाशदीप सिंह ने चौथा गोल कर भारत को बढ़त दिला दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चौथी बार एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया के लिए फाइनल मुकाबले में जुगराज, हरमनप्रीत, आकशदीप और गुरजंत सिंह ने 1-1 गोल दागे.