पाकिस्तान हॉकी टीम के हेड कोच मोहम्मद सकलेन ने 9 अगस्त को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बड़ी बात बोली है. उन्होंने कहा कि भारत भले ही तैयारियों के मामले में उनकी टीम से आगे हो लेकिन उनके खिलाड़ी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में मेजबान भारत को हराने का दम रखते हैं.
उन्होंने आगे कहा,'हम भारत के खिलाफ ज्यादा मैच खेलना चाहते हैं जो दोनों टीमों के लिए फायदेमंद होंगे. निश्चित रूप से भारत फिटनेस के मामले में आगे है. लेकिन हम भी इसी तरह की गर्मी में तैयारी करते हैं और जब हम उनसे भिड़ेंगे तो उन्हें हरा देंगे.'
तो वहीं, उनके सहायक कोच रेहान बट ने कहा कि उन्होंने दुनिया भर में खेला है, लेकिन ऐसी कोई जगह नहीं है जो भारत में खेलने के मजे और रोमांच की बराबरी कर सके. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें भारत में बहुत प्यार मिला और उन्होंने कुछ प्यारे दोस्त भी बनाए.
Asia Cup 2023 : Rahul, Shreyas और Krishna में से किसकी होगी टीम में वापसी? सूत्रों से आई खबर