ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. फाइनल मुकाबले में बारिश के कारण जब मैच रुका, तब अफगानिस्तान ने 18.2 ओवरों में 112 रन बनाए थे.
Asian Games 2023 Medal Tally: भारत ने लगाई मेडल की झड़ी, एशियन गेम्स में जीते 107 मेडल
उसके बाद मैच शुरू नहीं हुआ और भारत को विजेता घोषित किया गया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरी टीम ने इसका जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवि बिश्नोई बॉलीवुड सॉन्ग 'लहरा दो' पर जमकर नाचते नजर आ रहे हैं.