India Women vs Bangladesh Women: भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की महिला टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज 51 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकर गेंद से स्टार रहीं जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके.
BAN vs NZ: बांग्लादेश ने पेश की खेल भावना की अनोखी मिसाल, Ish Sodhi को आउट कर बुलाया वापस
52 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में रनचेज करते ही भारत के लिए एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल पक्का कर दिया. फाइनल मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका और पाकिस्तान में से किसी एक टीम से होगा.