इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम को हेडिंग्ले में उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब एक सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें उस स्टेडियम में एंट्री लेने से मना कर दिया, जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा एशेज टेस्ट खेला जा रहा है.
BCCI ने गेंदबाजों को दी बड़ी राहत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फेंक सकेंगे एक ओवर में दो बाउंसर
तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन हुई इस घटना से मैकुलम नाराज हो गए और गार्ड द्वारा उन्हें पहचानने से मना करने पर वह गुस्से में सिक्योरिटी घेरे के पास से चले गए. बताया जा रहा है कि मैकुलम के पास सही पास नहीं था.
रिपोर्ट के अनुसार, मैकुलम संग बातचीत के दौरान गार्ड ने कहा था कि वह अपने सीनियर से बात करने के बाद ही मैकुलम को परमिशन देंगे. इसके बाद मैकुलम गुस्सा हो गए और कहा कि वह गार्ड को देख लेंगे.