AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी को अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को झटका लगा है. वॉर्नर की टेस्ट कैप कहीं गुम गई है जिसके चलते उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए फैंस से भावुक अपील की है.
डेविड वॉर्नर ने बताया कि उनके अंतिम टेस्ट से पहले मेलबर्न से सिडनी जाते समय उनकी बैगी ग्रीन कैप गायब हुई. वार्नर ने पब्लिक से उनकी बैगी ग्रीन कैप ढूंढने में मदद करने की अपील करते हुए कहा कि इसे लौटाने वाले व्यक्ति को परेशानी नहीं होगी. साथ ही उन्होंने लौटाने वाले शख्स को एक बैकपैक देने का वादा भी किया.