David Warner Test Retirement: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने आज अपने 12 साल के टेस्ट करियर का अंत किया. अपनी इस आखिरी टेस्ट पारी में वॉर्नर ने महत्वपूर्ण 57 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा मैच और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई.
साजिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होने के बाद पूरे एससीजी में मौजूद फैंस ने तालियां बजाई और वॉर्नर को स्टैंडिंग ओवेशन दिया किया. इस दौरान वॉर्नर की पत्नी और बेटी भी ताली बजाते हुए नजर आई. इससे पहले वॉर्नर के मैदान पर उतरते समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने वॉर्नर के सम्मान में 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' दिया था. अपनी फेयरवेल स्पीच के दौरान वॉर्नर इमोशनल भी हो गए.
2011 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 112 टेस्ट मुकाबलों की 205 पारियों में 44.59 की औसत से 8786 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 37 अर्धशतक भी निकले. आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में ऑस्ट्रेलिया को जिताने में वॉर्नर ने अहम भूमिका निभाई थी.