पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को कुछ ऐसा किया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना आखिरी मैच खेल रहे वॉर्नर ने दूसरी पारी में आउट होने के बाद पवेलियन जाते वक्त अपने दोनों ग्लव्स एक बच्चे को थमा दिए.
AUS vs PAK: Travis Head के पास नहीं था Mir Hamza की लाजवाब गेंद का तोड़, गोल्डन डक का हुए शिकार
इतने बड़े खिलाड़ी से गिफ्ट पाकर वह बच्चा काफी खुश हो गया. वॉर्नर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वॉर्नर दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मीर हमजा का शिकार बने, जिन्होंने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
इस तरह वॉर्नर एमसीजी पर अपनी आखिरी मैच को यादगार नहीं बना सके. बता दें कि वॉर्नर ने काफी समय पहले यह घोषणा की थी कि वे पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. पाकिस्तान के साथ तीसरा और आखिरी मैच 3 जनवरी से शुरू होगा.