मीर हमजा का नाम बेशक दुनिया के तेज गेंदबाजों में शुमार नहीं है, लेकिन वह अपनी स्विंग गेंदबाजी का ऐसा इस्तेमाल करते हैं कि अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेकने को मजबूर हो जाते हैं.
एमसीजी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब उन्होंने अपनी एक शानदार गेंद पर इनफॉर्म ट्रैविस हेड को बिना खाता खोले पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.
'आप लोगों को बदल नहीं सकते', बुरे वक्त में हुई आलोचना को लेकर केएल राहुल का छलका दर्द
कंगारू बल्लेबाज के पास उनकी इस इनस्विंग बॉल का कोई जवाब नहीं था, जिसकी वजह से वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटने को मजबूर हो गए.
हमजा ने हेड के अलावा सलामी बल्लेबाज और अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे डेविड वॉर्नर को भी क्लीन बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की कमर तोड़ दी.