ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मोहम्मद रिजवान के विवादास्पद आउट होने के बाद पीसीबी ने अंपायरिंग और टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल के मुद्दों को आईसीसी के सामने उठाने का फैसला किया है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस द्वारा विकेट के पीछे कैच की अपील के बाद ऑनफील्ड अंपायर ने मोहम्मद रिजवान को आउट देने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में कंगारू टीम डीआरएस के जरिए फैसले को पलटने में कामयाब रही थी.
'भारत सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाला देश', माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर कसा तंज
बाद में रिजवान इस फैसले से खुश नहीं थे और अंपायर्स से बात करते नजर आए. उनका कहना था कि गेंद का उनके बल्ले से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि पीसीबी चीफ जाका अशरफ ने इस मामले में टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज से बातचीत की थी. इस दौरान हफीज ने मेलबर्न टेस्ट में अंपायर के कुछ फैसलों और तकनीक के इस्तेमाल को लेकर चिंताएं जाहिर की थी.
उन्होंने कहा था, 'यदि आप पूरे खेल को देखें तो अंपायर्स ने कई फैसले गलत लिए. हम क्रिकेट के इस खूबसूरत खेल को सहजता से खेलते हैं और हम सभी खेल की मूल बातें जानते हैं. हालांकि, कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि वास्तविक क्रिकेट की तुलना में तकनीक पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. मेरा मानना है कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है.'