ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में काली पट्टी बांधकर खेलना भारी पड़ा है, जहां आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाई है. आईसीसी ने बताया कि उस्मान ने आईसीसी के उन नियमों का उल्लंघन किया है, जो खिलाड़ियों को बिना परमिशन कपड़े या उपकरण पर आर्म बैंड या किसी माध्यम से संदेश पहनने, प्रदर्शित करने या संदेश देने से रोकती है.
IND vs SA: वनडे सीरीज के बेस्ट प्लेयर चुने गए तेज गेंदबाज Arshdeep Singh, IPL को दिया क्रेडिट
बता दें कि ख्वाजा ने अपने जूतों पर 'स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है' और 'सभी का जीवन समान है' जैसे मैसेज लिखे थे. इसके बाद आईसीसी ने राजनीति, धर्म या नस्ल से संबंधित व्यक्तिगत संदेशों के प्रदर्शन पर रोक लगाने वाले नियमों का हवाला देते हुए उन्हें चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर उन्होंने मैच के दौरान ये जूते पहने तो उन्हें प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा.
इसके बाद मैच के दौरान उनके जूतों पर संदेश टेप से ढके हुए थे, लेकिन ख्वाजा ने अपने बाएं हाथ के चारों ओर एक काली पट्टी पहनी थी.